Costumes based on regions/ चारणों का प्रादेशिक पहनावा या परंपरागत वेशभूषा
Music & Dance /परंपरागत रास-नृत्य और कला – गीत-संगीत (चिरजा/बीरम गायन एवं छंदपाठ)
Published On : March 27, 2018 बीरम गायन Author: Charans.org चारणों के वैवाहिक कार्यक्रमों में यदि बीरम न हो तो विवाह की आभा अधूरी रह जाती है| विवाह के दौरान होने वाली हर छोटी बड़ी रस्मो पर उसी के अनुरूप गायन करके बीरम उस रस्म के आनंद को कई गुना कर देते हैं। समय के साथ यह कला भी धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है। इस पेज पर बीरमो द्वारा गाये गए गीतों, चिरजाओं इत्यादी को संकलित किया जाएगा। जिस किसी के पास रिकॉर्डिंग हो, कृपया admin@charans.org पर ईमेल द्वारा भेजें। Click here to read full…